शाळा गीत
शत शत कोटि प्रणाम,
शेठ आर. जे. जे. स्कूल नाम
ज्ञानी-दानी जमशेद शेठ के रुस्तम पुत्र महान
डाली नीव सब पाए शिक्षा,जाने सकल जहान
धनजीशा केकी के कारण, संवरे तेरो धाम
ज्ञान का हर पहलु तू खोले,
देवी सरस्वती निशदिन बोले,
गुरुजन जो शिक्षा - दीक्षा दे,
मोल न इश्का दाम
अनुशासन का मंत्र निराला,
बन जाये अमृत का प्याला,
मोड़ जीवन को ऐसा मिलता,
बनते बिगड़े काम
दिया हे सब - कुछ तूने माता,
करुना, प्रेम, ह्रदय में शाता,
फिरभी मांगे इतना दे दे,
भूले ना आंठो याम,
तुज़को ना आंठो याम
श्री अरविन्द वी. देशपांडे
( शाळा शिक्षक )
No comments:
Post a Comment